haryana स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ मेंबर बने अमरजीत
नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए एक बैठक पंचकूला में आयोजित की गई
Nov 29, 2023, 13:43 IST
| mahendra india news, new delhi
haryana हरियाणा कराटे एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए एक बैठक पंचकूला में आयोजित की गई। बैठक में 22 जिलों के अध्यक्ष, महासचिव और सचिव के साथ प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी आमंत्रित थे। चुनाव कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर मंसाराम और हरियाणा ओलिम्पिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि सन्नी दुल्ल की उपस्थिति में करवाया गया।
इस बैठक में सर्वसम्मति से sirsa निवासी अमरजीत, जोकि कराटे संघ के जिला महासचिव हैं, को बोर्ड ऑफ मेंबर चुना गया। अपनी नियुक्ति पर अमरजीत ने कहा कि वह अपने कार्य को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण भाव से करूंगा तथा एसोसिएशन की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा।