चौपटा के संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

चौपटा के संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों को मंच पर आमंत्रित कर एक-एक पुरस्कार प्रदान किया गया, वहीं उनके अभिभावकों को पगड़ी पहनाकर विद्यालय द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री अंबेडकर सर ने सभी अभिभावकों और छात्रों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल हर वर्ष बड़ी संख्या में मेधावी छात्रों को तैयार करता है, और भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट परिणाम देता रहेगा।
विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या सुनीता (रिया फूटेला) मैम ने कक्षा 12वीं के पासआउट छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि वे कठिन परिश्रम करें, बड़े अधिकारी बनें और देश की सेवा करें। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे नशे और अन्य बुराइयों से दूर रहें और अपने माता-पिता, विद्यालय व देश का नाम रोशन करें।
यह समारोह छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना और सभी ने विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व महसूस किया।