home page

एक शाम कन्हैया के नाम कार्यक्रम आयोजित, कीर्तन की है रात-बाबा आज थाने आनो है...पर झूमे श्रद्धालु

 | 
An evening program was organized in the name of Kanhaiya, night of kirtan- Baba, please come to the police station today... devotees danced on this

mahendra india news, new delhi
सिरसा। शहर के हुडा सेक्टर-20, पार्ट-1 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में समस्त हुडावासियों के सहयोग से और श्री लक्ष्मीनारायण संकीर्तन महिला मंडल की पूरी टीम की ओर से एक शाम कन्हैया के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।

श्री लक्ष्मीनारायण संकीर्तन महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी मनीष सिंगला, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेविका पिंकी देओल ने शिरकत की। डायटिशियन पूजा बांसल ने कार्यक्रम में ज्योत प्रज्जवलित की। अध्यक्ष सुमन वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। भजन गायक राजेंद्र गनेरीवाला ने अपनी मधुर वाणी से भजनों की अमृत वर्षा की।

राजेंद्र गनेरीवाला ने कन्हैया तुम्हारी झलक चाहते हैं, जो झपके ना ऐसी पलक चाहते हैं, मेरे मोहन तेरा मुस्कराना-भूल जाने के काबिल नहीं है, श्याम हमारे दिल से पूछो इतना तुमको याद किया, मेरी राधे से मिलकर तो देखो प्यार तुझको भी हो जाएगा, काली कमली वाला मेरा यार है,

WhatsApp Group Join Now

सांवरे से दिल को लगाकर तो देखो-इक बार वृंदावन में आकर तो देखो, श्याम से बड़ा कोई दातार नहीं... सहित अनेक भजन गाकर श्रद्धालुओं को रिझाए रखा। वहीं श्री लक्ष्मीनारायण संकीर्तन महिला मंडल की टीम ने अध्यक्ष सुमन वर्मा के नेतृत्व में नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, मेरा रंग दे बसंती चोला, तेरी शान तिरंगा है, मतलब की दुनिया से मुझे नफरत है सांवरे, मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे...सहित अनेक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। करीब दो घंटे तक श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।