ANC सिरसा पुलिस की बडी कार्यवाही, हैरोइन सहित दो आरोपी काबू
mahendra india news, new delhi
ANC सिरसा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों छोटूराम पुत्र ओमप्रकाश निवासी ढाणी गांव किशनपुरा तथा सुखविंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव पोहडका सिरसा को 15 ग्राम 40 मिलीग्राम हैरोइन सहित काबू किया है।
ANC सिरसा प्रभारी PSI राजेन्द्र कुमार के निर्देशन मे एएनसी सिरसा दिनांक 18.10.2025 को एएसआई अशोक कुमार अपनी टीम सहित अपराध रोकथाम एवं गश्त पर वार्ड नंबर 12 ऐलनाबाद में मौजूद थे। इस दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल (हीरो एचएफ डीलक्स, काला रंग)पर सवार दो युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और बाइक मोड़ने लगे, लेकिन मोटरसाइकिल बंद हो गई।
पुलिस ने दोनों को मौके पर काबू कर उनकी पहचान छोटूराम पुत्र ओमप्रकाश निवासी ढाणी गांव किशनपुरा तथा सुखविंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव पोहडका के रूप में की। जांच के दौरान मोटरसाइकिल के वॉजर से एक काले रंग के मोमी लिफाफे में पारदर्शी पन्नी में बंद 15 ग्राम 40 मिलीग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। बरामद हैरोइन को नियमानुसार सील करके कब्जा पुलिस मे लिया गया । इस संबंध में थाना ऐलनाबाद सिरसा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21B/61/85 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
ANC सिरसा प्रभारी PSI राजेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत प्राप्त की जाएगी। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोहीन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी और उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पुलिस सिरसा ने आमजन से अपील की है कि नशे के विरुद्ध पुलिस को सहयोग दें तथा किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत मानस पोर्टल व टोल फ्री नम्बर 1933 पर पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना चौकी को दें।
अभियोग संख्या 346 , दिनांक 18.10.2025 धारा 21B/61/85-NDPS ACT थाना ऐलनाबाद सिरसा
