home page

खाटू श्याम धाम में मनाया अन्नकूट व गोवर्धन पर्व, आलौकिक श्रृंगार के बाद लगाया छप्पन भोग, श्याम भक्तों ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

 | 
Annakoot and Govardhan festival celebrated at Khatu Shyam Dham, after the supernatural decoration, fifty-six offerings were made, Shyam devotees celebrated Diwali Milan ceremony

mahendra india news, new delhi
सिरसा। रानियां रोड श्री खाटू श्याम मंदिर में श्याम परिवार द्वारा अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीपेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत में पंडित उमेश व विजेंद्र ने मिलकर भारत भूषण परिवार व विजय तनेजा व उनकी धर्मपत्नी पारुल तनेजा ने परिवार सहित अन्य श्रद्धालुओं के साथ गोवर्धन की पूजा करवा कर व ज्योत प्रज्जवलित की। इस अवसर पर गोवर्धन भगवान को दूध से स्नान करवाया गया और 56 भोग प्रसाद का भोग लगाया गया।

ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा श्याम बाबा सहित सभी देवी-देवताओं को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में अन्नकूट के रूप में कढ़ी-खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया, वहीं टिफिन व अन्य साधनों से प्रसाद अपने घर ले जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर श्याम सुंदर गुप्ता,

संजीव रातूसरिया, राकेश वत्स, स. मनदीप सिंह, वीरेंद्र रातुसरिया, मोहित महेश्वरी, संजय चावला, गोबिंद शर्मा, सुमित चौधरी, अनिल बांसल, मीना गुप्ता, संतोष रातुसरिया, वैशाली रातुसरिया, सरोज अग्रवाल, रेखा रातुसरिया, पूनम रातुसरिया, सुनीता गुप्ता, रमनीत कौर, बिमला शर्मा, कविता शर्मा, सरोज बाला, ललिता शर्मा, ममता बागला, चंचल धमीजा, सुषमा मुंदड़ा, किरण, साक्षी गुंबर, मोनिका रातुसरिया, सरोज बांसल, जीता जैन, दिव्या चावला, ममता तंवर, सुमन मोंगा, ममता रानी सोढ़ी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now