दिल्ली चुनाव को लेकर कर दिया ऐलना, 5 फरवरी को पड़ेंगे वोट, इस दिन आएंगे नतीजे
| Jan 7, 2025, 17:38 IST
देश की बड़ी खबरों में दिल्ली से हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को तिथि घोषित कर दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा 2 बजे होगी। आपको बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इससे पहले 6 जनवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटरों की अंतिम लिस्ट जारी की थी. आयोग ने अपने बयान में बताया था कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं। जो मतदान करेंगे।
इस बार भी आप आदमी पार्टी यानि सत्तारूढ़ की नजर हैट्रिक पर है, उसने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत कर सरकार बनाई थी।
