सिरसा जिला के रूपावास गांव में पीएम श्री स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक दिवस समारोह

हरियाणा में सिरसा जिला के गांव रूपावास में PM श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपावास में धूमधाम से वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि इस कार्यक्रम में संजय बिश्नोई जिला राजस्व अधिकारी सिरसा मुख्यातिथि तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी सतबीर ढिढारिया, सरपंच ग्राम पंचायत रूपावास उदयपाल ढिल्लों व विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
स्कूल प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्यातिथि संजय बिश्नोई का भव्य स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिनमें सत्र 2024-25 की विद्यालय की उपलब्धियां बताई गई। मुख्यातिथि व प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को मोमेंटो देकर स मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने मु यातिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का प्रबंधन रविन्द्र कुमार तथा कृष्ण सैनी ने मंच संचालन किया। गांव से समाजसेवी ओमप्रकाश जेवलिया, निहाल सिंह पूनिया, रोहतास पूनिया, रमेश ठोलिया ने कार्यक्रम मे शिरकत की। विद्यालय प्रवक्ता विशाल बागड़ी, संतलाल वर्मा, डा. धर्मवीर भाटिया, प्रवीण मंडल, पंकज शर्मा, वासुदेव, भूप सिंह ज्याणी, सतीश कुमार, योगिता चौधरी, अनिता रानी, शारदा रानी, अध्यापक बलवंत सिंह, विकास शर्मा, केहरसिंह, नीरज सुखीजा, सरोज देवी, अतुल चौहान, रितिका, सुन्दर ठाकुर, विकास बैनिवाल, जितेन्द्र व अन्य स्टाफ सदस्यों का कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुख योगदान रहा। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरे विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया।