सिरसा जिले के KRM कॉलेज जमाल में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

हरियाणा के सिरसा में गांव जमाल स्थित चौधरी कुरड़ाराम मैमोरियल महिला महाविद्यालय जमाल में वार्षिक उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव सुनील कुमार बैनीवाल, प्रधान राजेश कुमार, निदेशक वेद प्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य डॉ दलजीत सिंह, खेल प्रशिक्षक डॉ जसवीर जाखड़ कागदाना ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व गणेश वंदना से संस्कृति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और आए हुए अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। शुभारंभ अवसर पर निदेशक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा की समाज का असली दर्पण शिक्षक होता है और छात्राओं को शिक्षकों के मार्गदर्शन में मेहनत कर अपना मुकाम हासिल करना चाहिए।
सुनिल कुमार ने कहा की महाविद्यालय निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है और महाविद्यालय में छात्राओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्राचार्य डॉ दलजीत सिंह ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की उन्होंने बताया कि साल 2023 24 शिक्षा सत्र में विश्वविद्यालय की टॉप 10 लिस्ट में बीए की आठ छात्राओं, एमए हिंदी विषय की चार छात्राओं, इतिहास की तीन छात्राओं और राजनीतिक विज्ञान की पांच छात्राओं ने स्थान हासिल किया।
बा की प्रियंका ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में टॉप 10 सूची में दूसरा स्थान हासिल किया। एम ए की कक्षाओं में हिंदी में कविता ने चौथा स्थान, इतिहास में पिंकी ने दूसरा स्थान और राजनीतिक विज्ञान में रेखा और कविता ने प्रथम स्थान हासिल किया। इन प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। खेल प्रशिक्षक डॉ जसवीर जाखड़ ने बताया कि इंटर यूनिवर्सिटी गेम में महाविद्यालय की आठ छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। और इंटर कॉलेज चैंपियनशिप चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित हुई जिसमें 15 छात्राओं ने सराहनीय कार्य किया। बॉक्सिंग में ट्विंकल पूनिया ने इंटर कॉलेज चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया। सुदेश ने योग के अंदर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी लेवल में हिस्सा लिया। यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, डांस, भाषण से सभी का मन मोह लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रही छात्राओं को शिक्षा समिति व महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्य दलजीत सिंह ने सभी आए हुए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिक्षा समिति प्रधान राजेश कुमार ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर प्रोफेसर सुशीला हुड्डा, कविता, राकेश सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रही।