सिरसा के नाथूसरी चौपटा में सिंगापुर भेजने के नाम पर करीब 17 लाख 70 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने अली मोहम्द निवासी एक युवक को स्टडी वीजा के लिए सिंगापुर भेजने के नाम पर हुई करीब 17 लाख 70 हजार 120 रुपए की ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए अरनियांवाली निवासी एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।
हरियाणा में सिरसा जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमन उर्फ दीपू पुत्र तुलछा राम निवासी अरनियांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अमन उर्फ दीपू से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर 2 लाख रुपए की ठगी की राशि बरामद की गई है ।
सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि इस संबंध में जयदीप पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी लक्खासर,राजस्थान हाल गांव अली मोहमम्द जिला सिरसा की शिकायत पर नाथूसरी चौपटा थाना में ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान नाथूसरी चौपटा थाना की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए ठगी मेें संलिप्त नरेश कुमार व उसके पिता तुलछा राम निवासी गांव अरनियांवाली थाना नाथूसरी चौपटा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर ठगी की 3 लाख रुपए की राशि बरामद कर चुकी है ।
एसपी विकं्रात भूषण ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है तथा जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से भी आह्वान किया है कि स्टडी व वर्क वीजा का पत्राचार करते समय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमीग्रेशन सेंटर संचालकों से ही संपर्क करें तथा इस दिशा में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।