home page

हरियाणा के सिरसा में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत मांगने के आरोप में जेई को किया गिरफ्तार, एक लाख रुपये की सरपंच से मांगी रिश्वत

 | 
Anti Corruption Bureau in Sirsa, Haryana arrested JE for demanding bribe, demanded bribe of Rs 1 lakh from Sarpanch
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में सिरसा जिले से हैं। ACB यानि एंटी करप्शन ब्यूरो ने सिरसा में पंचायती राज विभाग के एक JE को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जेई को टीम ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आरोपी जेई ने पाइप लाइन का बिल पास करने के बदले में ढाणी खूहवाली के सरपंच ओमप्रकाश से एक लाख हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। 

आपको बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो के DSP अमित बैनीवाल के मुताबिक आरोपी जेई लवीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी कनिष्ठ अभियंता को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

DSP अमित बैनीवाल ने बताया कि ढाणी खूहवाली में दूषित पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई जानी थी। ढाणी खूहवाली के सरपंच ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि पाइन लाइन का बिल पास करने की एवज में पंचायती विभाग सिरसा का जेई लवीश कुमार निवासी बाटा कॉलोनी सिरसा 5 दिन से उससे एक लाख 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद 1 लाख 10 हजार रुपये में बात तय हो गई तो सरपंच ओमप्रकाश ने इसकी शिकायत ACB सिरसा से की। डीएसपी अमित बैनीवाल के मुताबिक शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए ACB एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी JE लवीश कुमार को शुक्रवार शाम नई हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी एरिया से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पाइन लाइन के पेंडिंग बिल मिले हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now