जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्तमान सत्र में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित, नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट
| Aug 3, 2025, 14:07 IST
Mahendra india news, new delhi
PMश्री जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा में कक्षा 11 में विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय में सीटें उपलब्ध हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसे मेरिट अनुसार भरा जाना है।
PMश्री जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा में कक्षा 11 में विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय में सीटें उपलब्ध हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसे मेरिट अनुसार भरा जाना है।
प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2024 -25 में कक्षा दसवीं सीबीएसई अथवा राज्य बोर्ड से पास की हो वह विद्यार्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। जिन विद्यार्थियों ने दसवीं सीबीएसई बोर्ड से पास की है, उनको प्राथमिकता दी जाएगी। विद्यार्थी का 60% या अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय हेतु विज्ञान तथा गणित दोनों में 60% या अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
इच्छुक अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के मध्य होनी चाहिए। प्राचार्य ने बताया कि जो विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है वह विद्यालय की ईमेल jnvodhan@gmail.com पर 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि भी 10 अगस्त निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी प्राचार्य ललित कालड़ा के मोबाइल नंबर 97281 81413 या नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर तथा उसे भर कर विद्यालय की मेल आईडी jnvodhan@gmail.com पर भेज सकते हैं।
