चौपटा अनाज में आढ़तियों व किसानों ने धान की सभी किस्मों की खरीद करने की रखी डिमांड

 | 
In Chupta Grain, brokers and farmers placed demand to purchase all varieties of paddy
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की चौपटा अनाज मंडी में पहली बार धान की खरीद शुरू इस सीजन में हुई है। मंडी में अभी धान की परमल किस्म की खरीद हो रही है। मंडी के आढ़तियों व किसानों ने धान की सभी किस्मों की खरीद करने की मांग रखी है। जिससे किसानों को फायदा मिल सके। गौरतलब है कि इससे पहले किसानों को सिरसा अनाज मंडी में धान की उपज बेचने के लिए जाना पड़ता था। चौपटा क्षेत्र से सिरसा अनाज मंडी की दूरी अधिक होने पर किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। 

चौपटा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सेठ बंसी बैनीवाल ने बताया कि धान की अभी मरमल किस्म ही खरीदी जा रही है। चौपटा क्षेत्र में धान की PB1, 1847, 1509, 1121, 1401, 1692 किस्म हो रही है। इनकी भी मंडी में खरीद की जाए। 

धान की चौपटा अनाज मंडी में शुरू होने से किसानों को काफी फायदा मिलेगा। यहां पर खरीद को लेकर किसानों की तरफ से काफी लंबे समय से मांग उठ रही थी। यहां पर धान की खरीद शुरू होने से नाथूसरी कलां, तरकांवाली, शाहपुरिया, शक्करमंदोरी, रूपाना गंजा, रूपाना खुर्द, नहराना, नारायण खेड़ा, माखोसरानी, कैरांवाली, दड़बा कलां, मानक दिवान, लुदेसर, रूपाना खुर्द, रूपावास सहित अनेक गांवों के किसानों को फायदा मिलेगा। 

किसान जगतपाल कासनियां, देवीलाल, मांगेराम, सतपाल, रामपाल ने कहा कि मंडी में सभी किस्मों की धान बिकनी चाहिए। जिससे किसानों को परेशानी न झेलनी पड़े। 

News Hub