home page

सिरसा में अरोड़ा एकता परिवार ने धूमधाम ने मनाया 15वां स्थापना दिवस, विशिष्टजन अरोड़वंश रत्न व अरोड़वंश गौरव सम्मान से नवाजे

 
Arora Ekta Parivar celebrated its 15th foundation day with great pomp in Sirsa, dignitaries honored with Aroravansh Ratna and Aroravansh Gaurav honours
 | 
 Arora Ekta Parivar celebrated its 15th foundation day with great pomp in Sirsa, dignitaries honored with Aroravansh Ratna and Aroravansh Gaurav honours
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में अखिल भारतीय अरोड़ा एकता परिवार के अध्यक्ष भारत भूषण ऐलावादी ने कहा कि करीब 15 वर्षों पूर्व अरोड़ा समाज की एकजुटता व उसके सशक्तिकरण का जो ख्वाब देखा गया था, वह आज मूर्त रूप में सामने है और अपनी विशिष्ट कार्यशैली व सामाजिक हितों की भागेदारी में अखिल भारतीय अरोड़ा एकता परिवार पूरे हरियाणा में अग्रणी है। वे बीते रविवार को अखिल भारतीय अरोड़ा एकता परिवार के बैनर तले स्थानीय कीरत पैलेस में आयोजित अपने 15वें स्थापना दिवस पर लोहड़ी पर्व व पारिवारिक मिलन समारोह में उपस्थित समाज के गणमान्यजनों को संबोधित कर रहे थे।  Arora Ekta Parivar celebrated its 15th foundation day with great pomp in Sirsa, dignitaries honored with Aroravansh Ratna and Aroravansh Gaurav honours

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अरोड़ा एकता परिवार अपने उद्देश्यों व लक्ष्यों की ओर से तेजी से कदम बढ़ाते हुए संगठन की सार्थकता को पूरा कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले पंद्रह वर्षों के दौरान परिवार ने स्वयं को समाजोपयोगी कार्यों से जोड़ते हुए न केवल अरोड़ा परिवार के भविष्य को सुखद व सुदृढ़ बनाया बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी हाथ आगे बढ़ाकर लाभान्वित किया। अध्यक्ष भारत भूषण ऐलावादी ने इस अवसर पर संगठन की भविष्य में होने वाली समाजोपयोगी व कल्याणार्थी योजनाओं का खाका रखा। उन्होंने कहा कि अरोड़ा परिवारों के जरूरतमंद व मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ाए जाने की दिशा में तेजी से कदमताल किया जा रहा है जिसका निकट भविष्य में प्रतिफल मिलेगा। समाज के ही ये प्रयास थे कि आज अखिल भारतीय अरोड़ा एकता परिवार के युवा देश व समाज के उन्नयन में अपनी विशिष्ट भागेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने संकल्प दोहराया कि सामाजिक व राष्ट्रीय सेवाओं के प्रति उनका संगठन सदैव तत्पर रहेगा और युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों के बेहतर भविष्य की दिशा में गतिशीलता से कार्य करता रहेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम में परिवार के बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए बैडमिंटन, चैस, कैरम व आलू दौड़ आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों की व्यवस्था की गई। परिवार के सदस्यों ने अरूट महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अरोड़ा परिवार का ध्वज फहराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती व अरूट महाराज के समक्ष दीप प्रज्जवलित की गई। अरोड़ा परिवार के मुख्य संरक्षक सुरेंद्र मोहन खुराना व संरक्षक अवतार सिंह आहुजा ने लोहड़ी पर्व व पारिवारिक मिलन समारोह में समाज के लोगों का काफी संख्या में
पहुंचने पर उनका स्वागत व आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात परिवार के महासचिव भूषण इच्छपिलानी व संदीप चिलाना के नेतृत्व में परिवार की वैबसाइट लांच की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता ने कहा कि समाज को अपने सभी मतभेद भुलाकर एकजुटता का परिचय देना चाहिए। एपेक्स अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजकुमार मेहता ने परिवार द्वारा पिछले 15 वर्षों से समाज को एकजुट करने के लिए की जा रही कवायद के लिए उसे साधुवाद दिया। परिवार के प्रधान महासचिव सतीश सचदेवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन लाल अरोड़ा, मीत बठला, संजीव मुंजाल, सतीश मक्कड़, महासचिव नरेश बजाज व युवाध्यक्ष वरूण छाबड़ा ने सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम में ब्लू स्टार एकेडमी की ओर से तैयार बच्चों ने गणेश वंदना की। परिवार के छोटे छोटे बच्चों ने देश, परिस्थिति और काल से
संबंधी संदेश के रूप में समाज की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के लिए सुंदर प्रस्तुतियां दी। परिवार की महिला अध्यक्ष सुमन मुंजाल व सचिव वीना चिलाना के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने मोबाइल संस्कृति की त्रुटियों व परिवार को संयुक्त रखने की जरूरत पर लघु नाटिकाओं के साथ ही गिद्दा आदि प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इसी प्रकार बब्बु म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने लोहड़ी पर्व के पारंपरिक गीतों से सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। मंच संचालन परिवार की महासचिव सर्वजीत गगनेजा व रोबिन वधवा ने संयुक्त रूप से किया। सभी अतिथियों व कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिवार की समस्त कार्यकारिणी के अलावा अरोड़वंश सदन के प्रधान रामनारायण
कक्कड़, कालांवाली इकाई के अध्यक्ष सन्नी बब्बर व उनकी टीम, डॉ. सुरेश मित्रा, सुखविंद्र दुग्गल, प्रेम सैनी, रवि मेहता, वीरेंद्र नागपाल, रणजीत सिंह टक्कर, संजीव लूथरा, एडवोकेट सौरभ नागपाल, अमित तनेजा, प्रशांत लूथरा, विजय ग्रोवर, मदन लूथरा आदि अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।
बॉक्स
जैसमिन बावा बनी अरोड़वंश रत्न
इस अवसर पर समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले गणमान्यजनों को अरोड़वंश रत्न व अरोड़वंश गौरव पुरस्कारों से नवाजा गया। इस कड़ी में इस साल का अरोड़वंश रत्न पुरस्कार हाल ही में न्यायाधीश बनी जैसमिन बावा खुराना को दिया गया। उन्होंने अपने पिता राजन बावा, माता रिया बावा व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ इस पुरस्कार को ग्रहण किया। जैसमिन बावा ने इस अवसर पर अरोड़ा एकता परिवार द्वारा उन्हें इस पुरस्कार देने के लिए धन्यवाद किया। इसी प्रकार इस वर्ष के लिए अरोड़वंश गौरव पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार अरूण मेहता, डॉ. चंद्रिका मक्कड़, डॉ. अर्षिता अरोड़ा, डॉ. तुषार अरोड़ा, डॉ. जागृति छाबड़ा, डॉ. नियति अरोड़ा, डॉ. शीतल अरोड़ा, आंचल अरोड़ा, डॉ. जिया रहेजा, सुभाष मोंगा, राहुल ग्रोवर व जोनीत सिंह को चुना गया।
बॉक्स
अरोड़ा परिवार के जुडऩा गर्व के पल: डॉ. प्रवीण
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण अरोड़ा के संपूर्ण जीवन पर शैली मुंजाल व मोहन लाल द्वारा बनाया गया वृत्तचित्र दर्शाया गया जिसमें डॉ. प्रवीण की प्रारंभिक शिक्षा, उनके व्यक्तित्व, कृतित्व, संघर्ष व समाजसेवा में उनकी अहम भूमिका का बखूबी चित्रण किया गया। डॉ. प्रवीण ने इस अवसर पर बताया कि इससे पहले परिवार की ओर से स्व. डॉ.जेएल खुराना पर वृत्तचित्र बनाकर दर्शाया गया था। उन्होंने परिवार के बच्चों को ऐसी प्रेरणा देने के  लिए आरंभ की गई इस पहल के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य के रूप में जुडक़र सेवा करना उनके लिए गर्व के पल हैं। वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. महीप बंसल ने भी अपनी ओर पर परिवार को हर सहयोग की पेशकश की। इस अवसर पर डॉ. रिपुदमन दावड़ा व रेणुका अरोड़ा भी मौजूद थे।