home page

हरियाणा के डबवाली में आईएएस अर्पित संगल ने संभाला एसडीएम का कार्यभार

 | 
  हरियाणा के डबवाली में आईएएस अर्पित संगल ने संभाला एसडीएम का कार्यभार

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में डबवाली में IAS अर्पित संगल ने सोमवार को एसडीएम का कार्यभार संभाल लिया। डबवाली पहुंचने पर  अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 
अर्पित संगल की बतौर एसडीएम यह पहली नियुक्ति है। 

इससे पहले आईएएस अर्पित संगल हिसार में एसीयूटी के तौर पर कार्यरत रहे। इसके बाद केंद्र सरकार में आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय में सहायक सचिव के पद पर भी अपनी सेवाएं दी। डबवाली एसडीएम का कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों से विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों व व्यवस्थाओं बारे जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी ईमानदारी के मेहनत और लगन से कार्य करें।