home page

हरियाणा के सिरसा में आशा वर्कर्स ने जिला पार्षद कर्मजीत कौर को इसलिए किया सम्मानित

आशा वर्कर्स यूनियन की राज्य की महासचिव सुरेखा, जिला प्रधान दर्शना रानी, पूर्व प्रधान कलावती माखोसरानी
 | 
वर्कर्स

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में पिछले करीब 2 महीने से अधिक समय से आशा वर्कर्स की मांगों को लेकर हड़ताल का समर्थन कर रही जिला पार्षद कर्मजीत कौर को यूनियन की ओर से शनिवार को सम्मानित किया गया। उनके साथ पार्वती, राजरानी, वीरपाल, सुभाष रानी भी मौजूद थे। 

पहले किया स्वागत 
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में आशा वर्कर्स यूनियन की राज्य की महासचिव सुरेखा, जिला प्रधान दर्शना रानी, पूर्व प्रधान कलावती माखोसरानी, सचिव पिंकी शाक्य, सचिव पिंकी व शिमला ने जिला पार्षद कर्मजीत कौर का फूल मालाओं से स्वागत किया और हड़ताल को सफल बनाने के लिए आभार जताया। जिला पार्षद ने भी सभी आशा वर्कर्स का मुंह मीठा करवाकर हड़ताल को समाप्त करवाया। 


जिला पार्षद कर्मजीत कौर ने कहा कि कोई भी धरना या संघर्ष हो, वह बिना एकता के नहीं जीता जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण ही इन आशा वर्कर्स को दो माह से अधिक समय तक सडक़ों पर संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन आशा वर्कर्स की एकता व संघर्ष की आखिरकार जीत हुई। उन्होंने सभी आशा वर्कर्स से भी आह्वान किया कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी एकता व संगठन को मजबूती के साथ बनाकर रखें, ताकि किसी भी समस्या के आने पर उसे अपनी एकता से हल करवाया जा सके।

WhatsApp Group Join Now