सिरसा में नंदीशाला केलनियां को अशोक गुप्ता ने भेंट किया फार्मट्रैक ट्रैक्टर

 | 
Ashok Gupta presented Farmtrac tractor to Nandishala Kelaniya in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित नंदीशाला केलनिया में अशोक गुप्ता ने विक्रांत गुप्ता से प्रोत्साहित होकर गौवंश की सेवा के लिए एक फार्मट्रैक ट्रैक्टर भेंट किया।  विक्रांत गुप्ता ने वीरवार को नंदीशाला केलनिया में अशोक गुप्ता ने अपने साथियों आकाश गुप्ता और पुनीत सिघांची, राजन सिंगला सहित नंदीशाला केलनिया में आकर राधा कृष्ण के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना करके ट्रैक्टर को नंदी शाला प्रबंधक कमेटी को सुपुर्द कर चाबी नंदीशाला केलनिया के प्रधान पवन बंसल को सौंपी।


 इस मौके पर नंदीशाला के प्रधान पवन बंसल, उप प्रधान सुधीर ललित, कोषाध्यक्ष महेंद्र बनी वाला, सचिन, सुशील कंदोई, सतीश बंसल, सतीश शर्मा, विजय बंसल, वेद भूषण गर्ग, श्याम सुंदर गिरधर, सुरेश गुप्ता, राजेंद्र सचदेवा, अशोक उपस्थित थे। समस्त प्रबंधक कमेटी नंदी शाला केलनिया ने अशोक कुमार गुप्ता का ट्रैक्टर भेंट करने के लिए आभार प्रकट किया और गौ माता से कामना की कि दानी सज्जन को गौमाता दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें। 

नंदीशाला के प्रधान पवन बंसल ने कहा कि गौवंश के लिए की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती। गौमाता उसे कई गुणा कर वापस लौटाती है। उन्होंने आह्वान किया कि दानी सज्जन इस प्रकार से सहायता करें तो आमजन को बेसहारा पशुओं से निजात मिल सकती है।

News Hub