home page

हरियाणा के इस जिले में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई, होटल चलाने वाली महिला से लेता था रिश्वत

 | 
हरियाणा के इस जिले में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई, होटल चलाने वाली महिला से लेता था रिश्वत
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में फरीदाबाद जिले से हैं। फरीदाबाद में बल्लभगढ़ बस अड्डा पुलिस चौकी के अंतर्गत एक होटल से मंथली लेने वाला एएसआई रंगे हाथ पकड़ा गया। एएसआई जयवीर सिंह को एसीबी यानि एंटी करप्शन ब्यूरो ने 7 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार पता चला है कि जांच में पता चला कि वह हर माह 5 हजार रुपये होटल चलाने वाली महिला से मंथली लेता था लेकिन, बताया जा रहा है कि एएसआई ने यह मंथली 7 हजार रुपये कर दी। इससे महिला परेशान हो गई और एसीबी की टीम को शिकायत दी। संजय कॉलोनी, सेक्टर-23 में निवासी महिला ने एसीअी को दी शिकायत में बताया कि वह बल्लभगढ़ में महाराजा गेस्ट हाउस चलाती है। बस अड्डा चौकी से एक एएसआई उनके पास आया। उसने कहा कि आपको ये गेस्ट हाउस चलाना है तो हर माह 5 हजार रुपये देने होंगे।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने छापेमारी कर एएसआई को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एएसआई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।