हरियाणा में साइबर थाना में तैनात एएसआई ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट भी मिला
ASI posted in Cyber police station in Haryana committed suicide by hanging himself, suicide note also found
Updated: Apr 16, 2025, 11:21 IST
| 
हरियाणा की बड़ी खबरों मेंं गुरुग्राम से है। गुरुग्राम के मानेसर साइबर थाना में तैनात एएसआई ने फांसी फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। एएसआई ने गांव छुछकवास में घर पर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान झज्जर के छुछकवास निवासी श्रीभगवान के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अभी तक परिवार के लोगों ने कोई शिकायत नहीं दी है। पत्नी का कहना है कि श्रीभगवान कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे।
क्यों उठाया ऐसा कदम
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मोबाइल फोन व सुसाइड नोट कब्जे में लिया है।