सिरसा के ब्रह्माकुमारीज़ आनन्द सरोवर में आयोजित 5 उंच शिक्षित बहनों के विशाल प्रभु समर्पण समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल
ब्रह्माकुमारीज़ आनन्द सरोवर में आयोजित विशाल प्रभु समर्पण समारोह में हरियाणा के विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और जन सेवा में आजीवन समर्पित होने जा रही पांच बहनों के प्रति अपनी भावनाओं को सांझाा किया। यह प्रभु समर्पण समारोह संस्था की अन्तर्राष्ट्रीय संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी सुदेश दीदी जी की पावन उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें हरियाणा सरकार के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थय मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके अलावा संस्था के अतिरिक्त महासचिव राजयोगी मृत्युंजय जी, पंजाब जोन इन्चार्ज राजयोगिनी उत्तरा दीदी जी तथा सबजोन इन्चार्ज राजयोगिनी कैलाश दीदी जी भी इस मौके उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि नें कहा कि वर्तमान समय में समाज सेवा में आजीवन समर्पित होने जा रही ये ब्रह्माकुमारी बहनें युवा पीढ़ी के लिए एक महान आदर्श हैं, इनके त्यागमयी जीवन से अनेकों को श्रेष्ठ और शक्तिशाली व्यक्तित्व बनाने की प्रेरणा मिलेगी। इस मौके उन्होंने अपनी हार्दिक शुभ भावनाएं व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी।
राजयोगिनी सुदेश दीदी जी ने कहा कि आजीवन ब्रहचर्य, त्याग और तपस्या के मार्ग को धारण करना कोई साधारण बात नहीं हैं। छोटीउम्र में बड़ा निर्णय करके समाज के लिए उदाहरण बनकर जीवन जीना मानव जीवन की शान है। उन्होंने बहनों को अपनी शुभ आशीष देते हुए सदा इस मार्ग पर मजबूती से चलने की प्रेरणा दी।
राजयोगी मृत्युंजय जी नें आज के शुभ अवसर को सिरसा का गौरव बताया और जिलावासियों का आभार प्रकट किया। इसके अलावा समारोह में उपस्थित संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों नें भी अपने भाव रखे और समर्पित हो रही पंचों बहनों को शुभ कामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक बी के चांद बजाज, प्रबुद्ध कलाकारों की संास्कृतिक प्रस्तुतियों तथा नृत्यों नें भी समा बांधा।