सिरसा के रानियां में किसान भवन में खुली अटल किसान-मजदूर कैंटीन, 10 रुपए में मिलेगा भोजन

 | 
Atal Kisan-Mazdoor canteen opened in Kisan Bhawan in Rania, Sirsa, food will be available for Rs 10
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिले के रानियां में अनाज मंडी के नजदीक किसान भवन में सोमवार को किसान-मजदूर कैंटीन खोली गई है। सोमवार को एसडीएम अर्पित संगल ने अटल किसान-मजदूर कैंटीन का रीबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर तहसीलदार शुभम शर्मा, मार्केट कमेटी सचिव दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार सेन, अनाज मंडी के प्रधान सोमनाथ जैन, मुख्तियार सिंह मौजूद रहे।


  एसडीएम अर्पित संगल  ने बताया कि प्रदेश सरकार अनाज मंडी में किसानों और मजदूरों को सस्ती दर पर भोजन मुहैया करवाने के उद्देश्य से अटल किसान मजदूर कैंटीन खोल रही है। इसी कड़ी में रानियां में भी अनाज मंडी के नजदीक किसान भवन में यह कैंटीन खोली गई है। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन से सभी मजदूर व किसानों को लाभ होगा।  अटल किसान-मजदूर कैंटीन में किसानों और मजदूरों को 10 रुपये प्रति थाली के हिसाब से भोजन दिया जाएगा। 


इसमें 15 रुपए प्रति थाली का खर्च हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड वहन करेगी। उन्होंने बताया कि गेहूं के सीजन में मंडी में कार्य करने वाले मजदूरों व किसानों के लिए यह बहुत लाभकारी योजना है। इस कैंटीन के माध्यम से सभी को स्वस्थ व ताजा खाना उपलब्ध होगा। कैंटीन में एक थाली के लिए मजदूरों का किसानों से सिर्फ 10 रुपए का चार्ज लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub