home page

शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर बनने पर आत्मप्रकाश मेहरा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल का जताया आभार

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने आत्मप्रकाश को दी बधाई 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने आत्मप्रकाश को दी बधाई 

mahendra india news, new delhi

मुख्यमंत्री मनोहरलाल का शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर बनने पर आत्मप्रकाश मेहरा ने आभार जताया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है। उसे ईमानदारी से निभाने का कार्य करूंगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हरियाणा के सिरसा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा को शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर पदोन्नति होने की बधाई दी।  

आपको बता दें कि भगवान वाल्मीकि जयंती के प्रकटोत्सव पर पंचकूला में इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंच से घोषणा कर सिरसा जिला के जिला शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा को ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर पदोन्नति की है। इस दौरान डीईओ आत्म प्रकाश जी मेहरा ने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया और साथ में समाज के प्रबुद्ध जन,कर्मठ जन ,संघर्षशील साथियों का भी मुक्तकंठ से साधुवाद किया। 


उन्होंने कहा कि एक बड़ी लंबे समय से यह मांग चली आ रही थी आरक्षण में जो प्रमोशन दिया गया है, यह हम सभी के लिए बड़े गर्व और सम्मानकी बात है। मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से हमें आशा और  विश्वास है कि शीघ्र अति शीघ्र जो हमारा बैकलॉग है उसको भी अति शीघ्र एक पत्र जारी करेंगे और लागू करेंगे। 

2023 में ही बने थे डीईओ 
शिक्षा विभाग में आत्मप्रकाश मेहरा ने वर्ष 1991 में चुली बगाडियान के राजकीय स्कूल में एसएस अध्यापक के पद पर कार्यभार संभाला। इसके बाद डिंग डाइट में पदोन्नति मिलने पर 1998 में लेक् चरार लगे। वहीं 2002 में खारियां स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदोन्नति होने पर कार्यभार संभाला। आत्मप्रकाश मेहरा को चौपटा मेें वर्ष 2012 में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिली। वर्ष 2018 में उपजिला शिक्षा बने। वर्ष 2019 में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तो वर्ष 2023 में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिली।