home page

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरियाणा में ये ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट

 | 
train canceled

Train Canceled: हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। जम्मूतवी स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण रेलवे ने एक सप्ताह के लिए मेगा ब्लॉक की घोषणा की है। इस दौरान 8 से 14 जनवरी तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए हैं, जिनमें दो दर्जन ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की गई हैं, जबकि कुछ गाड़ियां री-शेड्यूल की जाएंगी।

रद्द की गईं ट्रेनें

गाड़ी संख्या 14662 शालीमार एक्सप्रेस (बाड़मेर से जम्मूतवी) 8 से 14 जनवरी तक, गाड़ी संख्या 14661 शालीमार एक्सप्रेस (जम्मूतवी से बाड़मेर) 11 से 17 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12053-54 जनशताब्दी सुपर फास्ट एक्सप्रेस (अमृतसर से हरिद्वार)  6 व 8 जनवरी को रद्द रहेगी। 

गाड़ी संख्या 14603-04 जनसेवा एक्सप्रेस (अमृतसर से सहरसा) 8 व 10 जनवरी, गाड़ी संख्या 22423-24 (अमृतसर से गोरखपुर)  5 व 6 जनवरी, गाड़ी संख्या 14609-10 हेमकुंड एक्सप्रेस (ऋषिकेश से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा) 7 व 8 जनवरी को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 15652 जम्मूतवी गोवाहटी एक्सप्रेस – 8 जनवरी को तीन घंटे की देरी से चलेगी।

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा, अंबाला छावनी से जम्मूतवी और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के लिए कई गाड़ियां रद्द की गई हैं, जिनमें 8 से 14 जनवरी के बीच 12 गाड़ियां रद्द रहेंगी।