यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरियाणा में ये ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट
Train Canceled: हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। जम्मूतवी स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण रेलवे ने एक सप्ताह के लिए मेगा ब्लॉक की घोषणा की है। इस दौरान 8 से 14 जनवरी तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए हैं, जिनमें दो दर्जन ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की गई हैं, जबकि कुछ गाड़ियां री-शेड्यूल की जाएंगी।
रद्द की गईं ट्रेनें
गाड़ी संख्या 14662 शालीमार एक्सप्रेस (बाड़मेर से जम्मूतवी) 8 से 14 जनवरी तक, गाड़ी संख्या 14661 शालीमार एक्सप्रेस (जम्मूतवी से बाड़मेर) 11 से 17 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12053-54 जनशताब्दी सुपर फास्ट एक्सप्रेस (अमृतसर से हरिद्वार) 6 व 8 जनवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14603-04 जनसेवा एक्सप्रेस (अमृतसर से सहरसा) 8 व 10 जनवरी, गाड़ी संख्या 22423-24 (अमृतसर से गोरखपुर) 5 व 6 जनवरी, गाड़ी संख्या 14609-10 हेमकुंड एक्सप्रेस (ऋषिकेश से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा) 7 व 8 जनवरी को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 15652 जम्मूतवी गोवाहटी एक्सप्रेस – 8 जनवरी को तीन घंटे की देरी से चलेगी।
इसके अलावा, अंबाला छावनी से जम्मूतवी और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के लिए कई गाड़ियां रद्द की गई हैं, जिनमें 8 से 14 जनवरी के बीच 12 गाड़ियां रद्द रहेंगी।