home page

ऑस्ट्रेलियाई टीम का 3 विकट गिरा, लक्ष्य 241 रन, मिचेल मार्श 15 रन बनाकर आउट हुए

Australian team's second wicket fell, target was 241 runs, Mitchell Marsh was out after scoring 15 runs

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
Australian team's second wicket fell, target was 241 runs, Mitchell Marsh was out after scoring 15 runs

mahendra india news, new delhi

इंडिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य रखा हुआ है। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4.3 ओवर में 3 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। ट्रैविस हेड क्रीज पर हैं।

आपको बता दें कि मिचेल मार्श 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इससे पहले, डेविड वॉर्नर 7 रन बनाकर आउट हुए। डेविड को भारत के मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया।