सीडीएलयू में यूकोप द्वारा साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर आउटरीच प्रोग्राम्स एंड एक्सटेंशन (यूकोप) द्वारा साइबर सुरक्षित भारत अभियान के तहत साइबर सुरक्षा विषय पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूकोप के निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद काशिफ किदवई ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । भारत को साइबर क्राइम से सुरक्षित करने एवं जागरूकता लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय के टेक्निकल एक्सपर्ट एवं पूर्व छात्र गगनदीप ने अपना व्याख्यान दिया।
विषय विशेषज्ञ गगनदीप ने डिजिटल सुरक्षा से जुड़े महत्त्वपूर्ण बिंदुओं और उपायों जैसे मजबूत पासवर्ड के महत्त्व, अज्ञात लिंक्स से बचाव करना व अन्य साइबर सिक्योरिटी टिप्स की जानकारी दी ताकि वे आज की साइबर चुनौतियों का सामना कर सके। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, जूस जैकिंग, फिशिंग, साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग पर भी प्रकाश डाला।
इस व्याख्यान की सभी प्रतिभागियों ने प्रशंसा की और कहा कि यह जानकारी उनके लिए जीवन में उपयोगी रहेगी और वे स्वयं व अपने परिवारजनों व परिचित को भी इस जानकारी के प्रति जागरूक करेंगे।इस अवसर पर यूकोप के अतिरिक्त निदेशक डॉ सुनील ने सब का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक विधार्थियों ने पंजीकरण करवाया।