home page

SIRSA में 90.4 एफएम रेडियो पर फिर से आएगी जागरूकता कार्यक्रमों की बहार

 | 
Awareness programmes will be revived on 90.4 FM radio in Sirsa

 Mahendra india news, new delhi  
सिरसा। चौ. देवीलाल विश्विद्यालय के कुलपति विजय कुमार के आदेशानुसार एक नए प्रोग्राम साडा हक कानूनी नुक्ते 90.4 एफएम रेडियो सिरसा में सेवानिवृत्त डिप्टी जिला अटॉर्नी तथा लीगल एड डिफेंस काउंसििलंग मीरा गरबा के साथ गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जाने वाली अनेक योजनाओं के बारे में स्टेशन डायरेक्टर तथा जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन के अध्यक्ष सेवा सिंह बाजवा तथा एंकर मोहनलाल एडवोकेट की श्रोताओं के साथ लाइव चर्चा हुई।

मुख्यातिथि गरबा ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया के कुशल नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट प्रवेश सिंगला द्वारा हर प्रकार से गांव, शहरों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सभी सार्वजनिक स्थलों, जहां पर लोग इक_े रहते हैं, वहां जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। उन्होंने श्रोताओं द्वारा फोन पर किए गए सवालों का बड़ी दिलचस्पी व गहराई से जवाब दिया। सर्वप्रथम मीरा गरबा का अध्यक्ष प्रोफेसर सेवा सिंह उर्फ  प्रीत बाजवा द्वारा मोहनलाल के साथ अभिनंदन किया गया। बता दें कि 90.4 एफएम रेडियो लगातार शनिवार दोपहर बाद 1 से 2 बजे हर सप्ताह यह प्रोग्राम चलाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष सेवा सिंह बाजवा ने बताया कि जल्दी ही इस चैनल पर व्यवसायी भाइयों के लिए विज्ञापन शुरू करेंगे। इसके लिए हम बाजारों, गांवों में किसी भी व्यापारी के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करेंगे। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति विजय कुमार ने बताया कि इस चैनल से विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धक प्रोग्राम हर प्रकार के पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी, हेलो सिरसा, जिसमें हर बार नए विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। कानून पर भी एक प्रोग्राम रखा गया है, जिसमें कानूनी विशेषज्ञों को बुलाकर श्रोतागण की जिज्ञासा को शांत किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि 90.4 एफएम रेडियो सिरसा को लेकर श्रोताओं तथा एंकर में काफी उत्साह है। कोई भी व्यक्ति लाइव सवाल-जवाब 01666-236242 और 01666-238-242 पर कॉल करके अपने मनोरंजन व ज्ञान में वृद्धि कर सकता है। बता दें कि 90.4 एफएम रेडियो जोकि पिछले लंबे समय से बंद पड़ा था। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार के अथक प्रयासों से इसे फिर से शुरू किया गया है। अब 90.4 एफएम के श्रोताओं को फिर से अपने मनोरंजक, ज्ञानवद्र्धक तथा हर प्रकार की बिमारियों के चिकित्सकों के कार्यक्रम सुनने को मिलेंगे।