home page

हरियाणा में हर रविवार को ड्राई डे मनाने के लिए निकाली जागरूकता रैली

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई
 | 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में सिविल सर्जन सिरसा डा. महेंद्र भादू व जिला मलेरिया अधिकारी डा. गौरव के आदेशानुसार सप्ताह में एक दिन sunday को ड्राई डे मनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली को जिला मलेरिया अधिकारी डा. गौरव ने झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि बताया कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया बुखार मच्छरों से फैलते होते हैं। जागरूकता रैली शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर अस्पताल में आकर संपन्न हुई। इस दौरान mphw केवल कंबोज, वरुण कुमार, अभिषेक कुमार, अमरजीत, दलबीर कुमार साथ रहे। 

आज है वल्र्ड स्माइल डे: आपके स्माइल के इतने है लाभ, आप नहीं जानते होंगे

उन्होंने कहा कि यदि हम मच्छरों को पैदा ही न होने दें तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके लिए हम सबको एक नैतिक सामाजिक जिम्मेदारी के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है, जिसके लिए सप्ताह में एक दिन हमें कुलर को साफ  करना, पानी की टंकी, छत, आंगन, प्लांटो में, टूटे फूटे बर्तन, नारियल के खोल, टायर, खराब जूते, फ्रिज की ट्रे, पशु-पक्षियों के पानी पीने के बर्तनों आदि को साफ  करना चाहिए। घरों में या आसपास जो भी टूटा फूटा कबाड़ या बर्तन है, उसे निकाल देना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि ताकि वहां बरसाती पानी इक_ा ना हो सके। खड्ढों में जहा पानी खड़ा होता है, उसमें मिट्टी डालें या काला तेल, मिट्टी का तेल डालें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें, हो सके तो घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर जाली के दरवाजे लगवाएं, मच्छरदानी का प्रयोग करें। जब भी कोई बुखार हो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर रक्त की जांच करवाएं, ताकि समय रहते बिमारी को रोका जा सके। 

WhatsApp Group Join Now