अयोध्या नगरी 24 लाख दीयों से होगी जगमग, विश्व कीर्तिमान बनाएगी योगी सरकार
योगी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या में आज करेगी बैठक
mahendra india news, new delhi
इसी 11 नवंबर को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव होगा। इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मिशन 2024 को साधने के लिए पीएम मोदी-सीएम योगी सरकार धार्मिक सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व विकास के मुद्दों पर कार्य कर रही है। बता दें कि 11 नवंबर को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव से पहले आज यानि वीरवार को योगी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या में बैठक होगी। मुख्यमंत्री योगी अयोध्या में करीबन चार घंटे के लिए कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। इसी के साथ सीएम सहित उनकी कैबिनेट के मंत्रीगण अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे।
आपको ये भी बता दें कि इस बार अयोध्या के 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाकर नया विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी है। आज मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे, इसके बाद मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे। वहीं से श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री रामलला विराजमान मंदिर में पूजा करेंगे। सीएम योगी करीबन 12 बजे अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमंडल परिषद की बैठक करेंगे।
बनेगा विश्व रिकार्ड
अयोध्या दीपोत्सव को लेकर पूरी अयोध्या सज गई है। रामलला भी इस दौरान अपने अलग रंग में होंगे, रामलला के लिए पोशाक तैयार कर ली गई है, यह पोशाक गुलाबी रंग की है और इसमे गोटे की सिलाई है। दीपोत्सव से पहले हनुमान गढ़ी में अखंड कीर्तन करते साधु संतों में दीपावली को लेकर गजब उत्साह है। दीपोत्सव पर 51 घाटों को 24 लाख दीपों से सजाने का काम शुरू हो चुका है।