हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगा आयुष्मान कार्ड, नहीं काटने पड़ेंगे अस्पतालों के चक्कर

हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों के लिए गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। अब नया राशन कार्ड बनने और पहली बार राशन उठाने के साथ ही, आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल पर उस परिवार का नाम स्वतः अपडेट हो जाएगा। इससे संबंधित परिवार का आयुष्मान कार्ड भी स्वचालित रूप से बन जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से पात्र परिवार सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
इस नई प्रक्रिया का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरकार ने इसे और आसान बनाने के लिए एक नया साफ्टवेयर विकसित किया है, जिसे राशन कार्ड की जानकारी के साथ लिंक किया जाएगा।
सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा ने बताया कि जैसे ही नया राशन कार्ड बन जाएगा और व्यक्ति जन वितरण प्रणाली से पहली बार राशन उठाएगा, नया साफ्टवेयर उस जानकारी को कंज्यूम करेगा और आयुष्मान पोर्टल पर अपडेट कर देगा। इसके बाद लोग सरकारी और निजी अस्पतालों के आयुष्मान काउंटरों या कामन सर्विस सेंटर से अपना आयुष्मान कार्ड प्रिंट करा सकेंगे।