home page

मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह में बाबा ब्रह्मदास महाराज व श्रद्धालुओं ने डाली हवन यज्ञ में आहूति

 | 
Baba Brahmadas Maharaj and devotees offered sacrifice in Havan Yagya in main Dera Baba Bhumanshah
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संगरसाधा) सिरसा में उदासीन संत बाबा भूमणशाह के 277वें महापरिनिर्वाण दिवस पर बुधवार की सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज व श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहूति डालकर समस्त विश्व के लिए सुख शांति की कामना की। महापरिनिर्वाण दिवस में शामिल होने के लिए श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए बाबा के जयकारों की गूंज के साथ डेरे में पहुंच रहे हंै। डेरे में बाबा भूमणशाह पूजा स्तंभ पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और घंटियों की घनघनाहट से वातावरण भक्तिमय हो गया। 


महापरिनिर्वाण दिवस पर गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने खेल उत्सव व चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नशे से दूर रहते हुए खेलों में भाग लेते हुए अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करना चाहिए। 

डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि महापरिनिर्वाण दिवस पर 26 दिसंबर, वीरवार को शहीद उधम सिंह को समर्पित खेल उत्सव व रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे। महापरिनिर्वाण दिवस के अंतिम दिन 27 दिसंबर को देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज प्रवचन व आशीर्वाद देंगे। लंगर का प्रसाद सभी श्रद्धालु अवश्य ग्रहण करें।