home page

बाइक रैली को बाबा ब्रह्मदास महाराज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 | 
Baba Brahmadas Maharaj flagged off the bike rally
mahendra india news, new delhi
सिरसा। मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संघर सरिस्ता), सिरसा के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने शिरोमणि शहीद उधम सिंह के 85वें शहीदी महासम्मेलन के लिए मंगलवार को डेरे से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें शहीद उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में सदैव तैयार रहना चाहिए। 
शहीद उधम सिंह अमर रहे व भारत माता के जयकारों की गूंज के साथ हाथों में तिरंगा लिए श्रद्धालु संघर साधा गांव से होते हुए विभिन्न गांवों में पहुंचे और मंगाला, डेरा बाबा भूमणशाह में श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद चखा। बाइक रैली दड़बी, भरोखां, फरवाई, नेजाडेला कलां, मल्लेवाला, नेजाडेला खुर्द, सहारणी, खैरेकां, बनसुधार, चामल, ढाणी 400, झोरडऩाली, नानकपुर, टीटूखेड़ा, मंगाला, सिकंदरपुर, शहीदांवाली, नटार, रंगड़ी खेड़ा, शाहपुर बेगू, बाजेकां, वैदवाला, रसूलपुर, थेड़ी बाबा सावन सिंह, ढाणी रामपुरा से होते हुए मुख्य बाबा डेरा भूमणशाह में संपन्न हुई। बाइक रैली का विभिन्न गांवों में ग्रामीणों ने पुष्प बरसाकर स्वागत किया। 
डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि शिरोमणि शहीद उधम सिंह के 85वें शहीदी महासम्मेलन 31 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई 2025 को शिरोमणि शहीद उधम सिंह के 85वें शहीदी महासम्मेलन की अध्यक्षता व पावन सान्निध्य बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे, जबकि मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल होंगे, इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जर्मनी के सांसद राहुल कंबोज, विशेष आमंत्रित अतिथि महंत महेश मुनि, कुरूक्षेत्र के अलावा देश-विदेश से लाखों साधु-संत व श्रद्धालु पहुंचेंगे।