home page

मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह में गौकथा का बाबा ब्रह्मदास महाराज ने किया शुभारंभ

 | 
  Baba Brahmadas Maharaj inaugurated the cow story at the main Dera Baba Bhumanshah

mahendra india news, new delhi
सिरसा मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संघरसाधा) में उदासीन संत बाबा भूमणशाह जी के 278वें महापरिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को गौकथा का शुभारंभ डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने किया। इस अवसर पर गौमाता का पूजन किया गया

और गौकथा का वाचन वृंदावन धाम से पधारे प्रेमानंद महाराज ने अपनी मधुर वाणी से गौमाता की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि गौमाता के शरीर में करोड़ों देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए हिंदु धर्म में गौमाता का स्थान पूजनीय है। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा व सुरक्षा को हमेशा तैयार रहना चाहिए। गौमाता के लिए की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती। मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह में आज गौकथा का समापन गौमाता की सेवा के संकल्प के साथ हो गया।

  Baba Brahmadas Maharaj inaugurated the cow story at the main Dera Baba Bhumanshah

डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और डेरे को रंग-बिरंगी विद्युत लडिय़ों से भव्य रूप से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को श्री अखंड पाठ का शुभारंभ होगा, इसके अलावा फ्री चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को शहीद उधम सिंह के जन्मोत्सव पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम, खेल उत्सव, रक्तदान शिविर का शुभारंभ बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे। इसके अलावा सांय को शबद कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा। महापरिनिर्वाण दिवस पर 27 दिसम्बर 2025 को सुबह श्री श्रीअखण्ड पाठ का भोग डाला जाएग, इसके अलावा शबद कीर्तन व देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को दोपहर 12 बजे बाबा ब्रह्मदास महाराज प्रवचन व आशीर्वाद देंगे। महापरिनिर्वाण दिवस में देश-विदेश से साधु-संत भी शामिल होंगे।