home page

बाबा जीवन सिंह जी के वचन और व्यक्तित्व प्रेरणादायक - गोबिंद कांडा

 
Baba Jeevan Singh Ji's words and personality are inspiring - Gobind Kanda
 | 
 Baba Jeevan Singh Ji's words and personality are inspiring - Gobind Kanda

mahendra india news, new delhi
 
बाबा जीवन सिंह जी का शहीदी जोड़ मेला आज सिरसा की ढाणी तेजा सिंह में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। उत्साह के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने आयोजन में शिरकत की। उन्होंने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के समक्ष शीश नवाया और बाबा जीवन सिंह जी को भावपूर्ण स्मरण किया। ढाणी तेजा सिंह में आयोजित शहीद जोड़ मेले के दौरान  भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष शीश नवाया।


समागम के दौरान रागी जत्थों द्वारा बाबा श्री जीवन सिंह जी का गुणगान किया गया। जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। 

धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने  21 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया। उन्होंने बाबा जीवन सिंह जी के जीवन, कार्यों और व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संत - महात्मा पूरे समाज के लिए एक समान दृष्टि रखते हैं।

सिरसा धर्म स्थली है और यहां हर दिन धार्मिक आयोजन, समागम होते रहते हैं। अनेक संतो, गुरुओं के पदार्पण, जप, तप से सिरसा की धर्म धरा निहाल हुई है। उन्होंने कहा कि पूरा कांडा परिवार समाज, देश और धर्म को समर्पित है। पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने गौ, गरीब और गुरुघरों की सेवा में निरंतर अपना सहयोग दिया है। इस अवसर पर आयोजकों ने गोबिंद कांडा और पूरे कांडा परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक  कार्यों की सराहना की।

WhatsApp Group Join Now

गोबिंद कांडा को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाई वीरेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह, ज्ञानी मनवीर सिंह खालसा, सविन्द्र सिंह खालसा, जगतार सिंह, बलकार सिंह, देशा सिंह, सोनी सिंह, जसविन्द्र सिंह, नगर पार्षद प्रतिनिधि सतीश राणा, जगीर सिंह, इंद्रोश गुर्जर,  लक्ष्मण गुर्जर, हरि प्रकाश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।