बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा नेे 9400 विद्यार्थियों को बांटी नि:शुल्क स्टेशनरी

 
Baba Sarasainath Book Bank Welfare Trust Sirsa distributed free stationery to 9400 students
 | 
 Baba Sarasainath Book Bank Welfare Trust Sirsa distributed free stationery to 9400 students
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा ने अप्रैल माह के दौरान 9400 विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्टेशनरी बांटी। यह शब्द गुरदीप सैनी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुस्सर में नि:शुल्क स्टेशनरी वितरण समारोह के दौरान कहे। 

गुरदीप सिंह सैनी ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर, राजकीय वरिष्ठ विद्यालय कुस्सर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुस्सर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खाजाखेड़ा में सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की गई। 50 विद्यार्थियों को नि:शुल्क चश्मा के लिए कार्ड भी वितरित किए गए। इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि शीघ्र ही ट्रस्ट 1000 विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल शूज व जुराबें वितरित करेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव प्रेम कंदोई, खैरपुर स्कूल के प्राचार्य सुभाष लाल, कुस्सर स्कूल के कार्यकारी प्राचार्य नवदीप धुड़िया, संदीप चानना, अर्चना, राकेश मान, राधेश्याम, जगदीश बराच, देवेंद्र प्रताप सिंह, रतन सिंह दुरेजा, रणजीत सिंह टक्कर सहित स्टाफ  सदस्य उपस्थित थे।