home page

दीपावली पर्व से पहले चौपटा में नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनियां ने चलवाया सफाई अभियान

मनरेगा मजदूरों ने बाजारों में की साफ सफाई 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
मनरेगा मजदूरों ने बाजारों में की साफ सफाई 

mahendra india news, new delhi

दीपावली पर्व को लेकर चौपटा में नाथूसरी कलां की महिला सरपंच रीटा कासनिया ने सफाई अभियान चलवाया। उन्होंने मनरेगा मजदूरों की सहायता से बाजारों में झाडू लगवा कर साफ सफाई करवाई। मनरेगा मजदूरों ने भादरा रोड, नोहर रोड, भट्टू रोड व सिरसा रोड पर झाडू लगाकर साफ सफाई की। इसी के साथ कूड़ा कर्कट ट्रैक्टर ट्राली से उठाकर बाहर डाला गया। बता दें कि गांव नाथूसरी कलां की सरपंच सर्व सम्मति से बनी थी। सरपंच बनने के बाद रीटा कासनिया गांव में विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी के साथ साथ साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

सरपंच रीटा कासनिया  ने कहा कि साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी विशेष ध्यान दें। कोई भी कूड़ा कर्कट इधर उधर न फेंक कर उचित स्थान पर डालें। चौपटा व गांव नाथूसरी कलां में समय समय पर साफ सफाई करवाने का कार्य किया जा रहा है। सरपंच रीटा कासनिया  ने कहा कि स्वच्छता जरूरी है क्योंकि स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए