हरियाणा के सिरसा श्याम बगीची धाम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ग्रुप को किया सम्मानित

हरियाणा के सिरसा में स्थित श्याम बगीची धाम में चल रहे तीसरे स्थापना महोत्सव के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ग्रुप की टीम को सांयकालीन भजन संध्या में आमंत्रित किया गया। इस दौरान गु्रप की प्रधान सुमन वर्मा ने अपनी मधुर वाणी से श्रृंगार तेरा बाबा कहो किसने सजाया है, कैसा लगे कह दूं तुझे, जो मन में आया है, आज तुझे तेरे भक्तों ने बनड़ा सा बनाया है...सहित कई भजन गाकर श्याम बाबा के चरणों में टीम के साथ हाजरी भी लगाई।
समाज सेवा व धार्मिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए श्याम बगीची धाम के प्रधान पवन गर्ग ने ग्रुप को बाबा श्याम का स्वरूप भेंट कर स मानित किया। पवन गर्ग ने गु्रप द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि दूसरी महिलाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि महिला चुल्हे-चौके से बाहर नहीं निकल पाती, लेकिन आपकी टीम ने सभी बातों को दरकिनार करते हुए महिला शक्ति के समक्ष एक उदाहरण पेश किया है।
धाम के प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि परमात्मा भी सच्चे और अच्छे लोगों की मदद करता है। आप इसी प्रकार आगे बढ़ते रहें, यही प्रभु से कामना है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप की प्रधान सुमन वर्मा ने भी हौंसला बढ़ाने के लिए प्रधान सहित समस्त श्याम बगीची धाम के पदाधिकारियों का आभार जताया।