home page

सिरसा में संत श्री बाबा बिहारी जी के 54 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर भजन संध्या का आयोजन

 | 
Bhajan evening organized on the 54th Mahaparinirvan day of Saint Shri Baba Bihari Ji in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में श्री बाबा बिहारी स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से संत श्री बाबा बिहारी जी के 54 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर समाधि परिसर में जागरण-भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रस्ट के प्रधान गोबिंद कांडा ने ज्योति प्रज्जवलित। बाबा के  भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे।

संत श्री बाबा बिहारी जी समाधि परिसर में समाधि के मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर और ट्रस्ट के प्रधान गोबिंद  कांडा ने विधि विधान के साथ पूजन किया और ज्योति प्रज्जवलित की। श्रद्धालुओं ने बाबा बिहारी जी की समाधि पर सजदा किया और सर्वजन की सुख शांति, समृद्धि की कामना को लेकर पुष्प और प्रसाद चढाया।
इस मौके पर प्रधान गोबिंद कांडा ने पूजा अर्चना की और समाधि पर शीश नवाया। साथ ही सर्वजन की सुख शांति, समृद्धि की कामना को लेकर पुष्प और प्रसाद चढ़ाया।  इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे पंचमुखी बालाजी धाम कंगनपुर से बाबा काशी राम शर्मा ने बाबा की महिमा का गुणगान किया।


इस अवसर पर भजन गायक नरेश सिडाना ने बाबा बिहारी जी और अन्य देवी देवताओं की महिमा का गुणगान किया। सबसे पहले नरेश सिडाना ने श्री गणेश वंदना की, इसके बाद उन्होंनें बाबा बिहारी, श्री बालाजी और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान किया। भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे।  भजन संध्या में उपस्थित सेवकों को संबोधित करते हुए मुख्यसेवक गुलाबराय गुज्जर ने कहा कि जो दिया जाता है वह वापस जरूर आता है।  धार्मिक आयोजन में हर किसी के योगदान से भाईचारा प्रबल होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार देना जरूरी है उन्हें धर्म के प्रति ज्ञान देना जरूरी है। 

WhatsApp Group Join Now

 प्रधान गोबिंद कांडा ने कहा कि संतों के दर्शन भाग्य से होते है और संतों के भाग्य से ही शुभकर्म करने के अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि मानव की सेवा के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गली अरोड़ा सुनारोवाली में बाबा बिहारी जी की कुटिया (पैतृक भवन) भव्य है जो बाबा जी की तपोस्थली है, वहां भी लोगों को जाकर बाबा जी का आशीर्वाद लेना चाहिए। बाबा की महिमा अपार है, बाबा भक्त को स्वयं बुलाते हैं। बाबा जी सभी मनोकामना पूर्ण करते है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी को महापरिनिर्वाण दिवस पर सुबह सात बजे हवन यज्ञ और बाद में बाबा जी की  इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जाएगा। 
इस मौके पर बाबा हरपाल दास मुख्य संचालक डेरा बाबा शिवराम दास, अनिल कुमार बांसल, महेश सुरेकां, नरेश मिढा,  प्रवीन नरूला, बलजिंद्र सिंह नरूला,   इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर,  अशोक मेहता, पंडित रूपराम जोशी,  अश्वनी नरूला, दीपक गुप्ता, गुरमुख कोचर, प्रदीप मित्तल, अनिल मिढा,  देवेंद्र कुमार, जगदीश गुज्जर, गोपाल सर्राफ, कृष्ण गोपाल गोयल, हरिप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण लक्ष्मण राम  आदि मौजूद थे। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।