home page

नाथूसरी चौपटा के विश्वकर्मा मंदिर में भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन

 | 
Bhajan Kirtan and Bhandara organized at Vishwakarma Temple, Nathusari Chopta

mahendra india news, new delhi

नाथूसरी चौपटा के विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा दिवस पर बुधवार को भजन कीर्तन तथा भंडारे का आयोजन किया गया । साथ ही कारीगरों  विश्वकर्मा के भक्तों ने मंदिर में बनी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष प्रसाद चढ़ाया और मन्नत मांगी।   कार्यक्रम का शुभारंभ मख्ुख्ख्ख्यअतिथि आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश, वशिष्ठ अतिथि सोहनलाल लदोईया, बलबीर सुथार,  समाजसेवी कृष्ण कुमार कासनियां, सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनियां ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। 

 नाथूसरी चौपटा के विश्वकर्मा मंदिर में भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन
हरियाणा के भजन सम्राट रामधन गोस्वामी ने भजनों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। सबसे पहले गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गायक कलाकार रामधन गोस्वामी ने भजनों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया । भजनों ने श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।  शुभारंभ पर विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा दिवस की सभी को बहुत-बहुत बधाई। विश्वकर्मा के वंशजों का समाज में एक अहम स्थान है, और हर जगह मान-सम्मान मिलता है।  इसके बाद भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाया। कार्यक्रम के बाद में विधायक चंद्रप्रकाश ने जयवीर जागड़ा के आवास पर जलपान किया। 

 नाथूसरी चौपटा के विश्वकर्मा मंदिर में भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन

इस अवसर पर  सभी अतिथियों, कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इइस मौके पर जगतपाल कासनियां, सीताराम इंद्र जांगड़ा, राजेंद्र जांगड़ा,  दिनेश जांगड़ा, राधाकृष्ण, राजेश, बीरबल मिस्त्री, लीलूराम सुथार, सीताराम जांगड़ा, राकेश सुथार, प्रभु, रामस्वरूप सोनी, चानन मिस्त्री, प्रेम कुमार महता, भरत सिंह, विक्रम इंदौरा, जयवीर जागड़ा, सतवीर जागड़ा, संदीप जागड़ा, आदराम, जगदीश , सरदार कुलवंत, साहबराम, पूर्व सरपंच लादूराम जांगड़ा सहित कई पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे।
 

WhatsApp Group Join Now