अनुबंधित पब्लिक हैल्थ कर्मचारियों के हकों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा भारतीय मजदूर संघ: चरणजीत वर्मा
Bharatiya Mazdoor Sangh will not tolerate any tampering with the rights of contracted public health employees: Charanjit Verma

हरियाणा के सिरसा में अनुबंधित पब्लिक हैल्थ कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ से संबंधित कर्मचारियों ने उपमंडल कार्यालय कालांवाली के कार्यालय के समक्ष भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीवन ठाकुर व जिला मंत्री चरणजीत वर्मा के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया।
पब्लिक हैल्थ कर्मचारी संघ के जिला पदाधिकारी अजय शर्मा, रविन्द्र, इकबाल सिंह ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा अनुबंधित पब्लिक हैल्थ कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर समझते हुए उनका शौषण किया जा रहा है, जिसके चलते पिछले 10.15 दिनों से 4.5 अनुबंधित पब्लिक हैल्थ कर्मचारियों के तबादले बिना किसी कारण के कर दिए गए जिसमें अधिकारियों की अनुबंधित पब्लिक हैल्थ कर्मचारियों विरोधी मंशा साफ जाहिर होती है। इसके साथ ही अनुबंधित पब्लिक हैल्थ चौकीदार कर्मचारी ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता द्वारा उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है और नौकरी से निकाल दिए जाने और घर चले जाने की धमकी दी जाती है।
जिला मंत्री चरणजीत वर्मा ने बताया कि वामपंथी विचारधारा के लोगों व अधिकारियों ने मिलकर हमेशा ही अनुबंधित कर्मचारियों का शौषण किया है और आज भी उसी तर्ज पर अनुबंधित कर्मचारियों का शौषण किया जा रहा है। वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब भारतीय मजदूर संघ ने प्रदेश के प्रत्येक अनुबंधित कर्मचारियों को उनका हक दिलाने का बीड़ा उठाया हुआ है, इसलिए किसी भी वामपंथी विचारधारा के लोगों या अधिकारियों द्वारा अनुबंधित कर्मचारियों पर किया जा रहा अत्याचार सहन नहीं होगा, चाहे इसके लिए संघ को खंड स्तर पर रोष प्रदर्शन करना पड़े, जिला स्तरीय प्रदर्शन करना पड़े या प्रदेश स्तर पर आंदोलन करना पड़े। कर्मचारियों के रोष को देखते हुए पब्लिक हैल्थ उपमंडल अधिकारी ने संगठन के पदाधिकारियों को वार्तालाप के लिए बुलाया। वार्तालाप के दौरान उपमंडल अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता के साथ सभी मुद्दों पर बारीकी से चर्चा हुई जिसमें संगठन के सभी अहम मुद्दों पर सहमति बनी व अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि विभाग में कार्यरत किसी भी अनुबंधित कर्मचारी की अनदेखी नहीं की जाएगी। अंत में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीवन ठाकुर ने रोष प्रदर्शन का समापन करते हुए कहा कि आज की जीत भारतीय मजदूर संघ के प्रत्येक कार्यकर्ता के हकों की जीत है और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में अगर फिर किसी अधिकारी या सरकार द्वारा वादाखिलाफी या अनुबंधित कर्मचारियों की अनदेखी की गई तो संघ किसी भी स्तर पर प्रदर्शन/आंदोलन करने के लिए पीछे नहीं हटेगा। आज के इस प्रदर्शन मेंंअजय शर्मा, रवींद्र सिंह, अमरजीत सिंह, आकाश रुब्बी, पाली, मूंगा विकास कुमार, रवि सिंह, दीदार सिंह, जगसीर सिंह, बग्गर सिंह, इकबाल सिंह, सुखमंदर सिंह, रवि कुमार, तार सिंह, दलीप कुमार, गगी सिंह, पवन कुमार, राकेश कुमार आदि कर्मचारी साथियों ने भाग लिया।