राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल स्कूली प्रतियोगिता में भरोखां का मनीष करेगा हरियाणा टीम का नेतृत्व
जलगांव, महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल स्कूल प्रतियोगिता में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां के छात्र मनीष रोज द्वारा किया जा रहा है, जोकि स्कूल व भरोखां गांव के लिए गर्व की बात है। स्कूल प्राचार्य वेद रोज ने कहा कि मनीष का राष्ट्रीय सॉ टबॉल स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के साथ हरियाणा टीम का नेतृत्व करना स्कूल व गांव भरोखां के लिए गौरव का क्षण है।
मनीष का बचपन से ही स्कूल की सॉ टबॉल खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना तथा स्कूल की टीम को विजय श्री दिलाना मु य ध्येय रहा है। दसवीं कक्षा का विद्यार्थी खेलों के साथ-साथ स्कूल सौंदर्य करण में अपनी विशेष रुचि रखता है तथा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में रहता है।
इस अवसर स्कूल अध्यापक डा. देव कंबोज डीपी, डा. ज्योति प्रीत, सविता दुग्गल, कुलदीप सिहाग, रणवीर सिंह, अनीता रानी, जितेंद्र सिंह, डा. सुशीला, डा. नीतू, रितु मोहर, राजविन्द्र कौर, मनजिन्द्र कौर, सुमन बाला, किरण, अनीशा मेहता, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, डा. अंकु शंकर नाथ झा, सुषमा रानी, शर्मिला रानी, सोहनलाल, संतोष कुमारी, जयमल सिंह, दलजीत कौर, साहिब सिंह, सुरेन्द्र हंजीरा, नरेश कुमार, गांव के सरपंच भीम रोज, सरपंच मिल्ख राज कंबोज, हरीश भट्टी, एस एम सी प्रधान जनक राज आदि गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थी मनीष व उसके परिवार को शुभकामनाएं दी।