10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भरोखां स्कूल के खिलाड़ी हार्दिक ने जीता गोल्ड मेडल
सिरसा जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां के नौवीं कक्षा के छात्र हार्दिक ने दस मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल जीता है। स्कूल के प्रधानाचार्य वेद रोज़ ने बताया की हार्दिक का खेलों के साथ साथ शिक्षा में प्रथम स्थान पर रहना स्कूल के लिए गर्व की बात है स्कूल के शारीरिक शिक्षक देव कम्बोज डी. पी.ई. के अथक प्रयास से हार्दिक की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रधानाचार्य ने कहा की विद्यालय का शिक्षा के साथ साथ खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरव का विषय है।
हार्दिक ने हमेशा अनुशासन का पालन करते हुए व् कड़ी मेहनत पर स्कूल के अधयापकगणों ने हार्दिक को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कि व् हार्दिक का स्कूल पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गय। इस अवसर पर अनीता कम्बोज हसला प्रधान कुलदीप सिहाग,जितेंदर गिरी , राजविंदर कौर चहल, डॉ सुशीला,डॉ नीतू,रीतू माहोर,सुमन असीजा , मनजिंदर कौर कम्बोज ,किरण ,अनिशा मैहता , प्रवीण कुमार ,अमित कुमार , ज्योतिप्रीत ,अंकु ,हनुमान शर्मा ,सुर्मिला कम्बोज , सुषमा कम्बोज ,सोहन लाल , कुमारी संतोष , दलजीत कौर भंगू , ज़ीनम चौधरी ,दीपक कुमारी , सीमा कम्बोज ,साहिब सिंह , पंचायत समिति सदस्य कोच हरीश बट्टी कोच विनोद रोज सरपंच सनेहलता सरपंच मिलख राज कम्बोज सरपंच प्रतिनिधि भीम रोज मुख्य शिक्षक सुरेंदर कुमार प्रेम कुमार तारा चंद धर्मपाल सुमन गोदारा अरुण कुमार आदि ने हार्दिक को ओर कड़ी मेहनत करने का सन्देश दिया
