home page

सिरसा के जेसीडी फार्मेसी कॉलेज की छात्रा भावना ने पाया जिलेभर में प्रथम स्थान

 | 
Bhavna, a student of JCD Pharmacy College, Sirsa, got first place in the district
mahendra india news, new delhi

सिरसा के बरनाला रोड स्थित जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित फार्मेसी कॉलेज की छात्रा भावना ने पंडित भगवत दयाल शर्मा हेल्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी, रोहतक द्वारा बी.फार्मेसी के घोषित परिणामों में  जिलेभर में प्रथम स्थान एवं पूरे विश्वविद्यालय में चौथा स्थान प्राप्त कर संस्थान सहित अपने माता-पिता व परिवार का नाम रोशन किया है।

इस मौक़े पर फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार ने बताया की बी.फार्मेसी चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में भावना सुपुत्री श्री नरेश कुमार ने 85.2 फ़ीसदी अंको के साथ पूरे जिलेभर के विभिन्न संस्थानों में पहला स्थान एवं विश्वविद्यालय में चौथा स्थान हासिल किया है।

डॉ. मोहित कुमार ने कहा कि परीक्षा में छात्रा भावना द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन अन्य विद्यार्थियों के लिए भी उत्साहवर्धन का कार्य करेगा और अन्य बच्चों को भी मेहनत एवं लगन से शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा।

इस विशेष उपलब्धि पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रोफ़ेसर डॉ. जय प्रकाश ने छात्रा भावना को अपना आशीर्वाद एवं बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता केवल एक शुरुआत है। "आने वाले समय में छात्रों को और अधिक चुनौतियों का सामना करना होगा और उन्हें अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी," उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी जोड़ते हुए कहा, "अगर आप इसी प्रकार निरंतरता और समर्पण के साथ अपने प्रयास जारी रखते हैं, तो आपके लिए कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होगा।"

WhatsApp Group Join Now

डॉक्टर जयप्रकाश ने कहा यह सफलता न केवल उन छात्रों को प्रेरित करती है जिन्होंने इसे हासिल किया है, बल्कि कॉलेज के अन्य छात्रों और शिक्षकों को भी नए लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। इस अद्वितीय उपलब्धि ने कॉलेज के समस्त सदस्यों के बीच गर्व और उमंग का संचार किया है। शिक्षकगण भी इस सफलता से अभिभूत हैं और भविष्य में भी ऐसे ही परिणामों की कामना करते हैं।

डॉ प्रकाश ने कहा हमारा सदैव यही ध्येय रहता है कि हम विद्यार्थियों को संस्कारित गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ अनुशासित नागरिक भी बनाए। शिक्षित लोग समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हैं और सामरिकता, संप्रेम, और सद्भाव की स्थापना करते हैं।