हरियाणा के सिरसा में ई रिक्शा और बाइक से घर घर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी भूपेंद्रा गैस कंपनी

हरियाणा में SIRSA स्थित भारत गैस कंपनी के स्थानीय वितरक भूपेंद्रा गैस कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के लिए अच्छा फैसला लिया गया है। कंपनी के द्वारा सिरसा में और बेहतर सुविधाएं देने के लिए ई रिक्शा और बाइक के माध्यम से गैस वितरण करने का फैसला लिया गया है।
SIRSA में भूपेंद्रा गैस कंपनी के स्थानीय वितरक भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि शहर के विभिन्न एरिया में गैस सिलेंडर वितरित करने के लिए ई-रिक्शा व बाइक चलाए जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि इस सुविधा से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा । जो ई रिक्शा चला के अथवा जिनके पास बाइक है वह भूपेंद्र गैस के स्थानीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि भूपेंद्रा गैस कंपनी से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित समय पर गैस उपलब्ध हो तथा हमारी सेवाएं और भी बेहतर बने। उन्होंने ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98134-00003 पर संपर्क किया जा सकता है।