home page

एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की कैथल में बड़ी कार्रवाई, एक्साइज विभाग का ATO रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 | 
Big action by Anti Corruption Bureau Ambala in Kaithal, ATO of Excise Department arrested red handed taking bribe
 mahendra india news, new delhi

BREAKING NEWS 

कैथल- एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की कैथल में बड़ी कार्रवाई। 

एक्साइज विभाग का ATO 140000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।

चीका निवासी ऋषिपाल सिंह की शिकायतपर हुई कारवाई।

एक्साइज विभाग के एक मामले में कागजात बदलने की आवाज में की थी रिश्वत की मांग।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट इरिगेशन xen कैथल की देखरेख में हुई पूरी कार्रवाई।
 

दामाद ने ससुर की गोली मारकर की हत्या, पांच साल पहले आरोपी के शादी बेटी की थी शादी

हरियाणा की बड़ी खबरों मेंं बहादुरगढ़ से हैं। जहां मांडौठी गांव में रात को दामाद ने गोली मारकर अपने सुसर की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में घर के बाहर गालियां दे रहा था आरोपी।

समझाने आये ससुर को दामाद ने मारी गोली।

मृतक संजय के भाई संदीप की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।

करीबन 5 साल पहले मृतक की बेटी रिंकी की आरोपी के साथ हुई थी शादी।

आरोपी मनिन्दर मृतक की बेटी के साथ करता था क्लेश।

तंग आकर एक साल से पिता के घर रह रही थी रिंकी।

WhatsApp Group Join Now