ऐलनाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के मामले में 2 साल से फरार आरोपी काबू
जिला सिरसा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना ऐलनाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र सीता राम वासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ऐलनाबाद उप नि0 प्रगट सिहं ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरपाल सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी वार्ड नम्बर 5 ऐलनाबाद जिला सिरसा ने ब्यान दर्ज करवया कि जब उसका लड़का वा उसके दोस्त टीब्बी अड़ड़ा ऐलनाबाद के पास पहुंचे तो वहाँ पर पहले से ही खड़े अजय बराड़ वासी वार्ड न.6 ऐलनाबाद व अन्य व्यक्ति खडे थे मेरे बेटे को कोरकर चोटे मारी ।
दिनांक 08 .03.2023 को ऐलनाबाद के टिब्बी अड्डा क्षेत्र में दो गुटों के बीच झगड़ा व मारपीट की वारदात हुई थी। इस घटना में शिकायतकर्ता का लडका गुरमीत सिंह नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
इस संबंध में थाना ऐलनाबाद में मुकदमा नं. 89 दिनांक 09.03.2023, धारा 148, 149, 323, 341, 307, 302, 506, 201 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था।इस मामले में अब तक पुलिस 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और मुकदमे का चालान माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है। वहीं आरोपी राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू इस वारदात के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार दिनांक 19.08.2025 को आरोपी नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है उसके कब्जा से वारदात मे प्रयोग मोटरसीकल बरामद किया गया है । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
