home page

बिग ब्रेकिंग सिरसा: एन्टी करप्शन ब्यूरो सिरसा टीम की एक और बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वते लेते किया गिरफ्तार

 | 
Big Breaking Sirsa: Another major action by the Anti-Corruption Bureau Sirsa team, Patwari arrested while taking bribe
mahendra india news, new delhi

बिग ब्रेकिंग सिरसा: सिरसा में एन्टी करप्शन ब्यूरो सिरसा टीम की एक और बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 


सिरसा में एन्टी करप्शन ब्यूरो सिरसा टीम की एक और बड़ी कार्रवाई शुक्रवार को की है। टीम इंचार्ज सत्यवान की टीम ने एक  रिटायर्ड पटवारी और उसके चेले को रिश्वत लेते सिरसा के ई दिशा केंद्र से रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है पटवारी प्यारेलाल रिटायर्ड होने के बाद फिर से अपनी सेवाएं दे रहा था। उसके दो साल के लिए राजस्व विभाग में रखा हुआ था। जिसने शिकायतकर्ता से जमीन की कुर्की को लेकर रिश्वत मांगी थी। 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी रिश्वत की रकम एक कार्य से संबंधित फाइल क्लियर करने के लिए मांग रहा था। शिकायतकर्ता की सूचना पर एसीबी टीम ने मौके पर छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

सिरसा एसीबी टीम लगातार भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कस रही है*, जिससे सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है

सिरसा एसीबी लगातार करप्शन करने वालो पर एक्शन ले रही है, 


#खबर अपडेट की जा रही है जल्द ही पूरी अपडेट कर दी जाएगी।


जानकारी के अनुसार एन्टी करप्शन ब्यूरो सिरसा टीम की कार्रवाई

 

 

ओटू हेड पर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर सुसाइड करने पहुंची आंगनबाड़ी वर्कर, ये बोली महिला 

WhatsApp Group Join Now

सिरसा जिला में रानियां क्षेत्र के अंदर ओटू हेड पर शुक्रवार को करीबन 9 बजे आंगनबाड़ी वर्कर ने सुसाइड करने के लिए हाईवोल्टेज ड्रामा किया। घटना सुबह करीबन 9 बजे की बताई जा रही है। महिला को दख्ेखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उस वक्त महिला अपने हाथ में कुल्हाड़ी लिए हुए थी और बार-बार शोर मचाते हुए कह रही थी कि आज मुझे सुसाइड करना है। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद महिला को समझाकर ओटू हेड की पटरी से बाहर निकाला गया। 

बताया जा रहा है महिला ने अपने पर पति पर दूसरी महिला के साथ रिलेसशनशीप है। महिला सुबह 9 बजे ओटृ हेड पर पहुंच गई। महिला की पहचान मनप्रीत बताई जा रही है। महिला के पिता का नाम मंगा सिंह बताया गया है।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस को महिला ने आपबीत बताई। इसके बाद महिला चली गई।