बड़ी खबर : एयर इंडिया की उड़ान में टिशू पेपर पर लिखा मिला बम, इसके बाद तो हो गई अफरा-तफरी
May 17, 2024, 05:07 IST
| 
देश की बड़ी खबरों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर दिल्ली-वड़ोदरा की एअर इंडिया की एक उड़ान में उस वक्तकाफी अफरा-तफरी मच गयी। जब चालक दल के एक सदस्य ने विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर बम शब्द लिखा देखा। बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों से स्कूलों में भी मेल भेजी गई है। जिसमें बम की झूठी अफवा फलाई गई।
दिल्ली-वड़ोदरा की एअर इंडिया की एक उड़ान में एक टिशू पेपर पर बम शब्द लिखा देखा। इसके बाद पुलिस ने वीरवार को यह जानकारी दी।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को यह नोट मिलने के बाद विमान की सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि इसके बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जब चालक दल के सदस्य ने शाम सात बजे बम लिखा टिशू पेपर देखा गया। उस वक्तविमान उड़ान भरने के लिए तैयार था।