home page

बड़ी खबर: राजस्थान के इस जिले में लगे भूकंप के झटके, तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही

 | 
Big news: Earthquake shocks in this district of Rajasthan, intensity was 3.6 on Richter scale
mahendra india news, new delhi

देश की बड़ी खबरों मेंं राजस्थान से हैं। राजस्थान के जिला बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। जानकारी के अनसुार भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही और यह दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया.


आपको बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक रविवार दोपहर को राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का मध्यम भूकंप आया।
एनसीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर स्थित था, इसका निर्देशांक 27.76 हृ और देशांतर 73.72 श्व था।हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान का समाचार नहीं है। 

इस अचानक आए झटकों से राजस्थान में बीकानेर जिले समेत अन्य एरियाा के लोग घबरा गए हैं।भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। बीकानेर के अलावा नोखा और लूणकरणसर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।  

क्यों आता है भूकंप?
आपको बता दें कि पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं। जानकारी के मुताबिक पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है।