home page

बड़ी खबर: हिसार-घग्गर ड्रेन सेमनाला टूटा, 20 फुट कटाव, तेजी से बढ़ रहा है पानी

 | 
Big news: Hisar-Ghaggar drain semanala broke, 20 feet erosion, water rising rapidly
mahendra india news, new delhi 

हिसार घग्घर ड्रेन सेमनाला सुबह वीरवार फतेहाबाद जिला के गांव रामसरा में अचानक टूट गया। इससे तेजी से पानी बहने लगा है। जानकारी के अनुसार सेमनाला में 20 फुट कटाव हुआ है। सूचना मिलने पर गांव व आसपास के ग्रामीण पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। 

चौपटा में भी बना है खतरा
 हिसार घग्घर ड्रेन सेमनाल से चौपटा क्षेत्र वासी चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। ड्रेन में लगातार बढ़ रहे पानी के स्तर से चिंता में है। इसी को लेकर ग्रामीण रात्रि के समय भी पहरा दे रहे हैं। हिसार घग्घर ड्रेन में बुधवार को गांव गुडिया खेड़ा के पास फिर से लीकेज हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए लीकेज को काबू कर लिया। नहीं तो इसके टूटने से काफी नुकसान हो सकता था।

हिसार घग्घर ड्रेन सेमनाला में बुधवार सुबह 6 बजे जगदीश गोदारा वासी गांव नारायणखेड़ा हाल ढाणी गांव मोडियाखेड़ा के खेत मे पाईप लाईन के पास से हिसार-घग्घर ड्रेन में लीकेज हो गई, इससे जगदीश के खेत मे करीबन 15 एकड़ धान की फसल में जलभराव हुआ है। इसके बाद ग्रामीणों ने लीकेज को ठीक कर दिया।

WhatsApp Group Join Now

ड्रेन से इन गांवों में खतरा
हिसार घग्घर ड्रेन में लगतार पानी का स्तर बढ़ रहा है। इसके टूटने का खतरा  बना हुआ है। इससे गांव दड़बा कलां, मानक दिवान, माखोसरानी, नाथूसरी कलां, चौपटा, शक्कर मंदोरी, तरकांवाली, शाहपुरिया, गंजा रूपाना, लुदेसर, रूपाना खुर्द, गुडिया खेड़ा, बकरियांवाली समेत अनेक गांवों में खतरा बना हुआ है।