बड़ी खबर : इंदौर बीकानेर इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा होगी एलएचबी रैक से संचालित
इस दिन से होगी संचालित
Mar 27, 2024, 17:51 IST
|
mahendra india news, new delhi
रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा एलएचबी रैक से संचालित होगी।
इस संदर्भ में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक गाड़ी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा इंदौर से दिनांक से 30 मार्च 2024 से एवं बीकानेर से दिनांक 31 मार्च 2024 से एलएचबी कोच से संचालित होगी।
उन्होंने बताया कि इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड श्रेणी डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बें होगें। इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।