home page

हरियाणा राजस्थान की बड़ी खबर : सिरसा तक विस्तार हुआ कोटा हिसार कोटा एक्सप्रेस ट्रेन, ये रहेगा ट्रेन का रूट

श्री खाटू श्याम जाने वाले भक्तों को मिलेगा फायदा, सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से हुआ ट्रेन का विस्तार 

 | 
श्री खाटू श्याम जाने वाले भक्तों को मिलेगा फायदा, सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से हुआ ट्रेन का विस्तार 

mahendra india news, new delhi रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 19807/08 एवं 19813/14 कोटा- हिसार -कोटा एक्सप्रेस रेल सेवा का सिरसा तक विस्तार कर दिया है, सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। सिरसा की सांसद 9 मार्च को सिरसा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना करेगी. बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित कोटा से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 19813 कोटा-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 09 मार्च 2024 से तथा गाडी संख्या 19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 10.03.2024 से हिसार स्टेशन से सुबह 11.45 पर रवाना होकर 12.13 पर मंडी आदमपुर पर आगमन व 12.15 पर प्रस्थान, 12.29 पर भट्टू स्टेशन पर आगमन और 12.31 पर प्रस्थान कर दोपहर 13.10 पर सिरसा पहुंचेगी। 

 इसी के साथ यह ट्रेन वापसी में सिरसा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19808 दिनांक 09.03.2024 से तथा गाड़ी संख्या 19814 दिनांक 10 मार्च 2024 से शाम 16.15 पर रवाना होकर भट्टू स्टेशन पर 16.48 पर आगमन व 16.50 पर प्रस्थान, मंडी आदमपुर स्टेशन पर 17.06 पर आगमन और 17.08 पर प्रस्थान तथा हिसार स्टेशन पर 17.45 पर आगमन और 17.55 पर प्रस्थान करेगी। कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन को सिरसा तक बढ़ाया गया, इसी के साथ ही कोटा-हिसार के मध्य की समय सारिणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

WhatsApp Group Join Now